लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 112 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि केजीएमयू के डाक्टरों ने सबसे बड़े जीवन रक्षक है, यह लोग अाने वाले मरीजों की जान बचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को अत्याधुनिक संसाधनों की भी आवश्यकता होती है, ताकि वह अपडेट रहते हुए मरीजों का बेहतर इलाज कर सके। उन्होंने समारोह में एमडी, एमएस, एमबीबीएस, बीडीएस के मेधावियों को मेडल प्रदान किये।
इसमें सबसे एमबीबीएस के अविनाश डी गौतम को नौ गोल्ड व दो सिल्वर, मो. ताबिश को तीन गोल्ड व दो सिल्वर तथा बीडीएस के अभिषेक को नौ गोल्ड व एक सिल्वर, दो गोल्ड व चार सिल्वर मेडल प्रदान किये। उन्होंने समारोह में चिकित्सक शिक्षकों में डा. अजय कुमार, डा. जीपी सिंह, डा. एसएनशंखवार,डा. आरएएस कुशवाहा, डा. लक्ष्य यादव के अलावा केजीएमयू के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि पद्म श्री व वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा. मंसूर हसन तथा सीडीआरआई की निदेशक डा. मधु दीक्षित भी उपस्थित थे।
डाक्टरों को अनुभव के साथ ही अत्याधुनिक संसाधनों की आवश्यकता होती है –
समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के डाक्टरों ने विश्व में प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। केजीएमयू में अत्याधुनिक संसाधनों से मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है। प्रवीर कुमार ने कहा कि डाक्टरों को अनुभव के साथ ही अत्याधुनिक संसाधनों की आवश्यकता होती है। इसके लिए प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए निरन्तर अत्याधुनिक विभागों एवं चिकित्सा सुविधाओं का समावेश किया जा रहा है। सीडीआरआई की निदेशक डा. मधु दीक्षित ने समारोह में डाक्टरों व युवा वैज्ञानिकों से अपील की कि शोध कार्य में सफलता मिलने के बाद उसका पेंटेट भी कराना आवश्यक है। काफी ऐसे शोध ऐसे है जिनका श्रेय विदेशी लोग ले चुके है। इसके साथ ही मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों को अपडेट रहना भी आवश्यक है।
प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के उद्देश्यक को सार्थक करने का प्रयास है –
समारोह में पद्मश्री डा. मंसूर हसन ने कहा कि डाक्टरों को मेडिकोज को तकनीक रूप से हमेशा दक्ष होना चाहिए। इसके अलावा उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह आत्मिक रूप से भी दक्ष हो। समारोह में कुलपति प्रो. रविकांत ने केजीएमयू के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए कहा कि प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के उद्देश्यक को सार्थक करने का प्रयास है। पुस्तक विमोचन में केजीएमयू क्लीनिकल सांइसेज डा. शैली अवस्थी, क्रिटकल केयर मैनुअल जिया अरशद के अलावा डा. एस एन शंखवार, डा. शीतल, डा टीसी गोयल, डेंटल डीन डा. शादाब आदि की पुस्तकों का विमोचन किया। समारोह में कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
अनिल अवस्थी, रैनी चाको थामस, नीरज सिंह, अमित कुमार शुक्ला, मनीष पाडेंय, विपुल कुमार, रोहित आदि। समारोह में प्रो. आशुतोष कुमार, डा. शादाब, डा. जेवी सिंह, प्रो. एस सी तिवारी भी मौजूद थे।