केजीएमयू में सभी विभागों के बाहर लगायी गयी नोटिस
शिकायकर्ता की पहचान व नाम का रखा जाएगा गोपनीय
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में यौन शोषण और धर्मान्तरण के प्रयास का केस में शिकायत करने के लिए कुलपति की तरफ से सभी विभागों के बाहर नोटिस चस्पा कर दी गयी, नोटिस में केजीएमयू के सभी कर्मचारियों से की गई अपील गयी है कि अवैध धर्मांतरण को लेकर किसी तरह का दबाव या लालच पर शिकायत करने का अनुरोध कि या गया है। नोटिस में कहा गया है कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लगातार दो धर्मान्तरण केस का खुलासा होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हर तरह से सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। केजीएमयू कुलपति ने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। इसके अलावा आरोपियों पर शिंकजा कसने के साथ ही सहयोगियों की भी जांच चल रही है, ताकि केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा के प्रति अनुशासन बना रहे। केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अवैध धर्मान्तरण को लेकर किसी तरह का दबाव या लालच पर शिकायत करने का अनुरोध किया गया है।
सभी विभागों के बाहर लगायी नोटिस में केजीएमयू कुलपति की तरफ से सात सदस्यीय कमेटी को सूचना या शिकायत करने के लिए कहा गया है। कहा गया है शिकायत करने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा बताया जाता है कि सभी छात्रावासों के वार्डेनों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि कही भी किसी भी शिकायत की जानकारी मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके।












