Kgmu: अभद्रता से रोकने पर ब्वार्ड ब्वाय ने नर्स को पीटा, प्रदर्शन

0
507

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में बीती रात वार्ड ब्वॉय और नर्सिंग आफिसर नर्स में कहासुनी बढ़कर मारपीट में बदल गयी। स्टाफ नर्स का आरोप हैं कि वार्ड ब्वॉय ने अभद्रता करते हाथ मरोड़ते हुए थप्पड़ जड़ दिये। पिटाई से नर्स रोने बिलखते लगी आैर अपने सहयोगियों को जानकारी दी।

 

 

 

 

इसके बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी। सभी नर्सों ने पहुंच कर हंगामा मचाते हुए कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया। इसकी वजह से कामकाज भी कई घंटे प्रभावित रहा। नर्सो की शिकायत पर पुलिस ने वार्ड ब्वॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, केजीएमयू प्रशासन ने सेवा प्रदाता कंपनी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। वार्ड ब्वाय को हटाने के लिए कहा है।
बीतीरात स्टाफ नर्स प्रियंका चौधरी वार्ड में ड्यूटी पर थी। इसी दौरान डॉक्टर ने वार्ड ब्वॉय राजन से कहा कि जाकर नर्स से मरीज का ब्लड सैंपल लेकर आओ। आरोप हैं कि वार्ड ब्वॉय ने ड्यूटी पर मौजूद दूसरी नर्स से गलत अंदाज में मरीज का ब्लड सैंपल लेने के लिए कहा। इस पर वार्ड ब्वॉय की बातचीत पर नर्स प्रियंका ने नाराजगी जाहिर की, तो इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। नर्स का आरोप है कि पहले वार्ड ब्वॉय ने कंधे पर हाथ मारा आैर जब विरोध कि या, तो हाथ मरोड़ दिया। फिर इसके बाद कई थप्पड़ गाल जड़ दिया।

 

 

 

 

नर्स की पिटाई से वार्ड में तैनात अन्य नर्सिंग व पैरामेडिकल साथियों ने नाराजगी जताते हुए डॉक्टर व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सभी एक मत से आरोप हैं कि शिकायत के बाद कोई भी कोई सुनवाई नही हुए। वार्ड ब्वाय लॉरी में ही टहलता रहा। पीड़िता नर्स ने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत विभागाध्यक्ष और कुलसचिव से कर दी है।

 

 

 

 

 

 

दिये गयी शिकायती पत्र में कहा कि वार्ड ब्वॉय ने उससे बदतमीजी और अश्लील कमेंट भी किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इसके बावजूद प्रशासन इस प्रकरण पर में चुप्पी साधे है। उधर नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन के दौरान चेतावनी है कि अगर वार्ड ब्वाय के खिलाफ केजीएमयू प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। तो विरोध प्रदर्शन करते हुए आगे के आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। लॉरी की नर्सो का कहना है कि वार्ड ब्वाय आये दिन अभद्र भाषा में नर्सो से बात करते है। शिकायत पर लॉरी कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ डाक्टर शांत रहते है।

Previous articleALS गंभीर मरीजों के लिए है जीवनदायिनी
Next articleNMC के नियमों का उल्लंघन करने पर 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here