लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डेंटल यूनिट में बीडीएस वर्ष 2017 की छात्रा ने मंगलवार को नींद की गोली खा कर के आत्महत्या करने का प्रयास किया। हॉस्टल में रह रही छात्रा को बेहोशी की हालत में आनन-फानन में साथियों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने एड़ी चोटी करके छात्रा को मौत के मुंह से निकाल लिया। आत्महत्या का प्रयास जानकारी मिलने पर यह केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। डेंटल यूनिट के डीन, प्रॉक्टर सहित अन्य लोग भाग करके ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही इस प्रकरण की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया छात्रा द्वारा नींद की गोली खाने का कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर के अनुसार बीडीएस की इस छात्रा ने व्यक्तिगत कारणों से नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन समय रहते उसे भर्ती करा दिया गया और उसकी हालत में सुधार है। देर शाम उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया। छात्रा के अभिभावकों को इसकी जानकारी दे दी गई है। छात्रा के पिता नोएडा में तैनात है जबकि माता टीचर पद पर अंबेडकर नगर में तैनात हैं। बीडीएस की छात्रा अचानक आत्महत्या करने के प्रयास से डी के छात्रावास में चर्चा बनी हुई है। बताया जाता है कि यह छात्रा पिछले कई दिनों से तनाव में चल रही थी। हालांकि इस वक्त केजीएमयू में मेडिकोज एमबीबीएस बीडीएस का रेप्सोडी 2021 चल रहा है।