्लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में दलालों का खेल समाप्त करने में प्रशासनिक अधिकारी नाकाम है। ट्रॉमा पर आधी रात बाद दलाली का एक सिपाही का वीडियो वॉयरल हुआ है। यह सिपाही-एंबुलेंस चालक के बीच भिड़त का है। इसमें एंबुलेंस चालक सिपाही पर मरीज शिफ्ट कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने के साथ ही वीडियो बना रहा है। इस प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। आरोप है सिपाही कई निजी अस्पतालों में मरीज भेजकर वसूली करता है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है वॉयरल वीडियो पुलिस को भेजा जा रहा है, ताकि कार्रवाई की जा सके।
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पर मरीज शिफ्टिंग को लेकर बीते माह स्टॉफ नर्स व निजी अस्पताल
संचालक के बीच मारपीट हुई थी। प्रकरण सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था, जिसके बाद स्टॉफ नर्स को दोषी मानते हुए उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गयी। अब नया वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर दिखने लगा। जिसमें एक सिपाही पर एंबुलेंस चालक मरीज की दलाली करने का आरोप लगा रहा है। एंबुलेंस चालक व सिपाही के बीच गाली-गलौज भी वीडियो में है।
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया यह प्रकरण ट्रॉमा सेंटर परिसर के बाहर का है। मामले की जांच के लिए पुलिस को पत्र भेजने के साथ वीडियो भी मुहैया कराए जाएंगे ताकि इस पर नकेल कसी जा सके।