लखनऊ। हार्ट को हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम और योग करते रहना होगा। नियमित पैदल चलने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिलेगी। यह बात गोमती नगर के डा. राम मनोंहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्डियोलॉजी विभाग के दस वर्ष पूरे होने पर सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस समारोह में कार्डियोलॉजी के विभाग प्रमुख डा. भुवन चंद्र तिवारी ने कही। समारोह में संस्थान की निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद भी मौजूद थी।
समारोह में डा. भुवन चंद्र ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि दस वर्षों में संस्थान में ढाई लाख से अधिक कार्डियक के मरीज ओपीडी में देखे गए हैं। इसके अलावा 25 हजार मरीज का एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर प्रोसीजर किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्डियक मरीजों में सफलता दर 99 प्रतिशत से भी ज्यादा है। संस्थान में मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। इन्ही योजनाओं के तहत एक विशेष हार्ट फेल्योर व पल्मोनरी आर्टरी हाईपरटेंशन क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इसका उद्ेश्य मरीजों को हृदयाघात से बचाना और समय पर सही इलाज मुहैया कराने के साथ स्वस्थ हृदय के लिए जागरूक करना भी है। डा. भुवन चंद्र ने कहा कि ज्यादातर कार्डियक बीमारी का कारण शारीरिक क्रियाशीलता का शून्य होना, योग, व्यायाम नहीं करना होता है। लगातार धूम्रपान करना, रात में देर से सोना , तनाव अधिक लेना के कारण भी कार्डियक दिक्कत शुरू हो जाती है। इसके अलावा फास्ट फूड और जंक फूड का अधिक प्रयोग करना है। हेल्दी हार्ट के लिए रोजाना, छह से सात घंटे की नींद, पौष्टिक खान-पान व दिनचर्या में बदलाव करने की आदत डालना जरूरी है। निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद ने इस दौरान शोध और बीमारियों पर आैर बेहतर कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. दीपक मालवीय, प्रो. नुजहत हुसैन, प्रो. मुकुल मिश्रा, डा. सुदर्शन समेत अन्य फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।