लखनऊ। राजधानी के चारबाग में सोमवार को उत्तर प्रदेश को विभाजित -19 एसोसिएशन के बैनर तले जुटे सैंकड़ों संविदा व आउटसोर्स पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा विस्तार को लेकर प्रदर्शन किया।
वास्तव में कोरोना काल के दौरान को विभाजित जांच के लिए लगभग 1500 स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलग-अलग पदों पर रखा गया था। लेकिन अब उन स्वास्थ्य कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष हिमकर दिक्षित का कहना है कि संविदा कर्मियों ने एल वन,टू तथा तीन लेबल के चिकित्सालयों में कार्य किया है। इसके बावजूद उनका समायोजन नेशनल हेल्थ मिशन या अन्य योजनाओं में नहीं किया जा रहा है।
प्रदर्शन कर रहे इन स्वास्थ्य कर्मियों ने तीन सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी एसीपी को दिया।
यह मांगे-
1.वैश्विक महामारी कोरोना के अन्तर्गत रखे गये सभी जनपदों के संस्कार कर्मचारियों का सेवा विस्तार होगा।
2.जिन संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की गयी है, उनकी सेवा बहाल की जानी है।
3.जनपदों में रिक्त पदों पर को विभाजित -19 के सभी कर्मचारियों का समायोजन रिक्त पदों मे कर दिया जाए।












