कर्मचारियों को मिलेगा पीजीआई समकक्ष भत्ते व अन्य सुविधाएं

0
707

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। इनमें प्रमुख रूप से विभिन्न विभागों में प्रोन्नति चर्चा की गयी। इसके अलावा डेंटल यूनिट में पीजीआई के तर्ज पर लिखित परीक्षा के बाद रेजीडेंटों की भर्ती के अलावा गैर शैक्षणिक पदों को एसजीपीजीआई के अनुरूप वेतन भत्ते दिये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यपरिषद की बैठक में एनस्थिसियॉ विभाग, माइक्रोबायलोजी विभाग, रेडियोडॉयग्नोसिस विभाग, फोरेन्सिक मेडिसिन विभाग, रिहेमेटोलॉजी विभाग, सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग, रेडियोथरेपी विभाग, सर्जरी विभाग, ह्यूमन ट्रांसप्लान्ट विभाग, सर्जिकल गैस्ट्रोइण्ट्रोलॉजी विभाग, पीडियाट्रिक्स विभाग, ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जरी विभाग, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग, मेडिसिन विभाग संकाय सदस्यों के प्रमोशन के लिए समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के चयन को अनुमोदित किया गया।

Advertisement

कार्यपरिषद में सहायक आचार्य से सहआचार्य पद पर 20 संकाय सदस्यों तथा सहआचार्य से आचार्य पद पर 16 संकाय सदस्यों की पदोन्नति के चयन को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा कार्यपरिषद ने क्रिटकल केयर विभाग,ट्रामा वेन्टिलेटर यूनिट में पीडीसीसी कोर्स संचालन का अनुमोदित किया गया। इस कोर्स के अन्तर्गत 5 छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दन्त संकाय में सीनियर रेजीडेन्ट के पदों को आगामी वर्ष से एसजीपीजीआई की तर्ज पर लिखित परीक्षा के आधार पर भरे जाने की संस्तुति की गई। इसके साथ ही बैठक में नर्सिंग संकाय में केजीएमयू के नॉन-नर्सिंग सदस्यों, डाक्टरोें तथा बाहरी सदस्यों द्वारा अतिथि व्याखान हेतु मानदेय को अनुमोदित किया गया। विश्वविद्यालय के आईडीएच ब्लाक में स्पाईन सेन्टर, स्पोटर्स मेडिसिन एवं आर्थोप्लास्टिक यूनिट तथा पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक की स्थापना के अन्तर्गत निर्माण कार्य, उपकरण एवं फर्नीचर्स तथा पदों के सृजन के व्ययों हेतु शासन से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रेषित प्रस्ताव हेतु कार्यपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया।

कार्यपरिषद द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक संवगों को एसजीपीजीआई के संवर्गीय संरचना के अनुरूप संवर्गीय पुनर्गठन किये जाने तथा उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुरूप केजीएमयू के गैर शैक्षणिक पदों को एसजीपीजीआई, के अनुरूप वेतन भत्ते तथा अन्य सुविधायें पदाने करने सम्बन्धी लिये गये निर्णय के अनुसार चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम परिनियमावली, 2011 में संशोधन के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू में इस वर्ष एमसीआई द्वारा पांच डीएम की अतिरिक्त प्रशिक्षण का सृजन किया गया, जिसमें न्यूरोलॉजी हेतु दो, वृद्वावस्था मानसिक एवं गैस्ट्रोसर्जरी में एक अतिरिक्त नये छात्र को प्रशिक्षण हेतु लिया जा सकेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्वास्थ्य निदेशालय में डिजिटल युग का प्रारम्भ
Next articleमहिलाअों ने इस उम्र के बाद बरती लापरवाही तो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here