लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली सत्ता के गलियारों और समाज में हड़कंप मचाने वाली बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया। कनिका कपूर की जांच रिपोर्ट लगातार दूसरी बार नेगेटिव आई है। इलाज कर रहे हैं पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी अन्य जांच पड़ताल करने के बाद सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।
बताते चलें गायिका कनिका कपूर मार्च के दूसरे सप्ताह में राजधानी स्थित अपने परिजनों के पास मिलने आई थी इसके साथ ही होटल ताज में 2 दिन रुकने के अलावा कई पार्टियों में भी शामिल हुई थी। इन पार्टियों में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर देश के कई जाने-माने राजनीतिक हस्तियां भी शामिल थी।
कनिका कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों में हड़कंप मच गया था। कनिका को पहले केजीएमयू शिफ्ट किया गया उसके बाद उन्हें पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया था, जहां पर उनके व्यवहार की शिकायत भी की गई थी फिर भी डॉक्टरों की टीम उनका बेहतर इलाज करके आज डिस्चार्ज कर दिया है। बताया जाता है डिस्चार्ज होने के बाद कनिका कपूर बहुत खुश है और इसे एक अपना बुरा अनुभव मानती हैं। डिस्चार्ज होने के बाद अभी वह 14 दिन आइसोलेशन में ही रहेंगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.