न्यूज । कन्नड़ फिल्म की हिट अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है। बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर रमैया का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। जयश्री रमैया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि उन्होंने खुदकुशी की है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयश्री रमैया बीते काफी समय से डिप्रेशन से निकलने के लिए संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने बिग बॉस कन्नड़ 3 में भाग लिया था। जयश्री रमैया के निधन से सिनेमाजगत में शोक की लहर है। पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। रमैया आज सोमवार दोपहर को मृत पाई गईं। वे बेंगलुरु स्थित वृद्धआश्रम में रह रही थीं।
जयश्री रमैया ने पिछले साल तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने फेसबुक पर एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की थी। रमैया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने डिप्रेशन की जानकारी दी थी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि वे डिप्रेशन और इस संसार को क्विट कर रही हैं। इसके बाद से उनके फैंस और शुभ चिंतक काफी चिंतित हो गए थे।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयश्री रमैया डिप्रेशन से जूझ रही थी । अभिनेत्री का इलाज बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में चल रहा था। जयश्री रमैया ने 2017 से डेब्यू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयश्री को रिएलिटी शो में भाग लेने के बाद ज्यादा काम नहीं मिल रहा था, जिससे तनाव रहने लगी थी।