लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी के लिए एड़ी चोटी लगा दी। परिसर दिनभर नारेबाजी से गूंजता रहा। शाम पांच बजे के बाद यह शोर थम गया। अब 28 को मतदान होगा। शाम छह बजे से मतगणना देर रात तक चलेगी।
केजीएमयू में कर्मचारी परिषद के चुनाव में करीब 22 सौ मतदाता हैं। विभिन्न पदों केलिए 37 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि प्रचार मंत्री के एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया है, जिसकी वजह से इस पद पर मतदान नहीं होगा। अन्य पदों पर कांटें की टक्कर है। मंगलवार को सुबह सात बजे से ही परिसर कर्मचारी नेताओं का जुलूस और नारेबाजी शुरू हो गया। दोपहर में पूरे परिसर में कर्मचारियों के अलग- अलग गुट नारेबाजी करते हुए नजर आये। निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी एसए अब्बास और सहायक चुनाव अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सभी उम्मीदवार आचार संहिता का पालन कर रहे हैं। चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। पीडियाट्रिक विभाग के सामने पार्किंग स्थल पर 28 को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान खत्म होने के बाद शाम छह बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, जो देर रात तक चलेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.