- जीएसटी का कार्यक्रम रात 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
- सबसे पहले मेहमानों को जीएसटी पर बनी 10 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी।
- इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली का उद्घाटन भाषण होगा।
- प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति करीब 25 मिनट तक भाषण देंगे।
- आधी रात को राष्ट्रपति घंटा बजाकर जीएसटी के लागू होने का एलान करेंगे।
- इसके बाद 2 मिनट की एक फिल्म दिखाई जाएगी।
क्या है आयोजन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम?
- रात 10 बजकर 55 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे, यहां उनका स्वागत किया जाएगा।
- रात 10 बजकर 59 मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के आने की घोषणा करेंगे
- रात 11 बजे: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे।
- रात 11 बजकर एक मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
- रात 11 बजकर दो मिनट: वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी का परिचय देंगे।
- रात 11 बजकर 10 मिनट: जीएसटी पर बनी एक फिल्म दिखाई जाएगी।
- रात 11 बजकर 15 मिनट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा।
- रात 11 बजकर 45 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपनी बात रखेंगे।
- रात 12 बजे: राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी घंटा बजाकर जीएसटी लॉन्च करेंगे।
- रात 12 बजकर तीन मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के जाने की घोषणा करेंगे।
- रात 12 बजकर चार मिनट: राष्ट्रगान बजेगा।
- रात 12 बजकर पांच मिनट: राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम समाप्त।