लखनऊ । प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समस्त संयुक्त निदेशको को निर्देश दिये कि वे प्रति माह आवंटित जनपदों का दौरा कर निरीक्षण रिपोर्ट अवश्य दिया करें। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक को दौरे के समय जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपना सहयोग प्रदान करें।
कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन में समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दौरा न करने वाले 11 जनपदों के संयुक्त निदेशकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि लापरवाही पायी गयी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सालयों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान प्रस्तुतीकरण में जनपद उन्नाव तथा भदोही जिला अस्पताल में गंदगी पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल स्थल से गंदगी हटाई जाय।
बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी.हेकाली झिमोमी, निदेशक प्रशासन पूजा पाण्डेय, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.