जॉनसन एण्ड जॉनसन के डिपो पर छापा, नमूनों लिए

0
662

लखनऊ। एफएसडीए के अधिकारियों की टीम ने आज  ट्रांसपोर्ट नगर स्थित  जॉनसन एण्ड जॉनसन के डिपो में छापा मारा। असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग रमाशंकर के नेतृत्व में अगुवाई कर रही ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह ने डिपो से शैंपू,बेबी ऑयल, मसाज आयल, माश्चराइजर, फेस क्रीम के सात नमूने जमा कर जांच के लिए भेज दिए।

Advertisement

बताते चले कि  कुछ माह पूर्व मैगी पर छापे मारी के बाद पकड़ी गयी खामियों ने साबित कर दिया बड़ी कम्पनियां भी अपनी उत्पादनों में मिलावट करती हैं, जो लोगों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डालती हैं। इसी अभियान में एक दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर एके जैन ने प्रदेश भर में जॉनसन एंड जॉनसन के शैंम्पू की जांच के साथ उसकी बिक्री पर रोकने लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद बुधवार को यह डिपो पर कार्रवाई की गई है। बताते चले कि  जयपुर में जॉनसन एंड जॉनसन के शैंपू (बैच नंबर बीबी 58204) में फार्मेल्डिहाइड की मिलावट पाई गई थी।

शैम्पू में प्रयोग किया जा रहा है यह रसायन बच्चों के लिए कैंसर बीमारी तक दे सकता है। बच्चों को हो रहे खतरे को देखते हुए  एफएसडीए की टीम उनकी खेप को जब्त कर रही है। अधिकारियों को पता चला कि ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से पूरे यूपी में 100 मिलीलीटर के 16704 शैम्पू जो बच गए थे उन्हें वापस मंगाया जा रहा है। यह शैम्पू तीन दिनों में मार्केट से वापस मंगाए जा रहे है। वापस मंगाने के बाद उन्हें सीज करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह शैम्पू बिक्री के लिए बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बाराबंकी, फैजाबाद तथा प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में भेजे गए हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसामान्य दवाओं ठीक न हो बुखार, विशेषज्ञों से ले परामर्श
Next articleकेजीएमयू : दूसरा लाइव डोनर लिवर प्रत्यारोपण सफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here