लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने अपने विभाग के अवर अभियंता पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। अधिशासी अभियंता का आरोप है कि उनके कमरे में गोपनीय तरीके से सीसीटीवी कैमरा व माइक्रोफोन भी लगाया गया था। मामले की शिकायत कुलसचिव से की है। कु ल सचिव ने जांच कराने के निर्देश दे दिये है।
केजीएमयू में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि अवर अभियंता एसपी सिंह ने उनके कमरे की फाल्स सीलिंग में सीसीटीवी के साथ ही माइक्रोफोन भी लगवा दिया था। इूलेक्ट्रिक बेल खराब होने पर माइक्रोफोन मिला तो उसकी जांच के दौरान यह जानकारी मिली है। माइक्रोफोन और सीसीटीवी से जुड़े वायर की जांच की गयी, तो अंदर ही अंदर अवर अभियंता एसपी सिंह के कमरे तक जाते मिले हैं। अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता पर जासूसी कराने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत कुलसचिव से की है।
कुलसचिव ने निर्देश दिया कि छत में लगे कैमरे और माइक्रोफोन की वीडियोग्राफी कराते हुए उसे निकलवाया जाए। शाम के वक्त उसे निकलवा लिया गया है। कुलसचिव राजेश राय का कहना है कि अधिशासी अभियंता ने शिकायत की है। मामले की जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। यह बेहद गंभीर मामला है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.