न्यूज। जन्म के समय बच्चों के कम वजन से जुड़े अध्ययन में पाया गया कि जिन बच्चों का वजन जन्म के समय कम होता है, उनकी मांसपेशियों में आक्सीजन आपूर्ति की क्षमता कमजोर हो सकती है। इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 17 से 24 साल के दो लाख 80 हजार पुरूषों को शामिल किया गया। जन्म के समय शिशुओं में वजन की कमी को दूर करने की रणनीति के महत्व को जोर देने वाले एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है ।अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार स्वस्थ रहने के लिए कार्डियो – रेस्पिरेटरी फ़िटनेस बहुत महत्वपूर्ण होता है आैर यह विभिन्न बीमारियों तथा समय पूर्व होने वाले मौत के जोखिम को कम कर सकता है । इन अनुसंधानकर्ताओं में स्वीडेन के कोरोलिंस्का संस्थान के शोधकर्ता भी शामिल हैं ।
हालांकि, उन्होंने बताया कि व्यायाम के दौरान मांसपेशियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए शरीर की यह क्षमता विश्व स्तर पर युवाओं आैर वयस्कों दोनों में कम हो रही है।
यह अध्ययन जर्नल आफ अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में प्रकाशित हुआ है। इसमें यह अवलोकन किया गया है कि क्या गर्भावस्था के 37वें से 41 वें हफ्ते में जो पैदा हुए हैं, उनके कार्डियो रेस्पिरेटरी फिटनेस में जन्म के समय कम वजन भूमिका अदा करता है। इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 17 से 24 साल के दो लाख 80 हजार पुरूषों को शामिल किया। इस अध्ययन में उन्होंने स्वीडिश जनसंख्या आधारित रजिस्टर का इस्तेमाल किया। उन्होंने पाया कि जिन बच्चों का जन्म के समय वजन अधिक था उन्होंने साइकिल एर्गोमीटर के फिटनेस जांच में बेहतर प्रदर्शन किया । साइकिल एर्गोमीटर एक ऐसी साइकिल है जिसमें ऐसे उपकरण लगे हैं जो किसी व्यक्ति के किये गये काम को मापता है । अध्ययन के अनुसार जन्म के समय 40 हफ्ते में जन्म लेने वाले जिन बच्चों का वजन 450 ग्राम अधिक था उनमें साइकिल पर काम करने की क्षमता अधिकतम थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.