लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने जांघ से लगभग डेढ़ फीट लम्बा आैर पांच किलों वजन का ट्यूमर निकाल कर दैनिक दिन चर्या को सामान्य कर दिया। विशेषज्ञ डॉ. विनोद जैन का दावा है कि यह काफी रेयर ट्यूमर है। यह दस लाख लोगों में से तीन या चार लोगों को ही होता है। यही नहीं साथ ही दस हजार ट्यूमर में से मात्र तीन फाइब्रोमेटोसिस नामक ट्यूमर होता है।
डा. जैन ने बताया कि खुर्रमनगर रहने वाले मुन्ना लगभग बीस साल से दाहिनी जांघ में ट्यूमर की समस्या से परेशान थे। उसके दोनों पैर के बीच में पांच किलो भार का आैर डेढ़ फीट लंबे ट्यूमर के कारण दैनिक दिनचर्या मुश्किल हो गयी थी। उसे चलना-फिरना, उठना-बैठना तक मुश्किल हो गया था। सर्जरी के बाद अब मुन्ना सामान्य जीवन रहे हैं।
डॉ. विनोद जैन और डा. परिजात सूर्यवंशी ने बताया कि मरीज बीस साल से फाइब्रोमेटोसिस नाम ट्यूमर से पीड़ित थे। मरीज वर्ष 1998 और 2014 में इसका सर्जरी करायी गयी। लेकिन यह दोबारा हो गया। अगस्त में परेशान होकर केजीएमयू आये तो तब तक ट्यूमर डेढ़ फीट लंबा और करीब पांच किलो वजनी हो गया था।
डॉ. परिजात ने बताया कि जटिल सर्जरी में मांसपेशियों के साथ रक्त वाहिकाओं को बचाना चुनौती थी। सर्जरी के बाद तीस अगस्त को मुन्ना को डिस्चार्ज कर दिया गया है। ट्यूमर निकालने के बाद वहां स्किन ड्राफ्टिंग भी की गई है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. परिजात सूर्यवंशी, डॉ.विनोद जैन के अलावा डॉ. पंकज कुमार, डॉ. प्रसून और डॉ. देवांशु के अलावा एनेस्थिसिया से डॉ. हेमलता और डॉ. अंशू थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.