जम्मू में बीएसएफ के जवानों के साथ कंगना ने बिताया दिन

0
881

मुंबई। रंगून के रिलीज होने में अब कम ही समय बचा है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनोत इन दिन दिनों प्रमोशन में जुटी हैं। इसी कड़ी में वो मंगलवार को जम्मू में थी। जहाँ जवानों के साथ कंगना ने एक पूरा दिन बिताया। जहाँ वो जवानों के साथ घुली मिली और पूरे दिन को जमकर सेलिब्रेट किया।1940, विश्व युद्ध 2 के समय की बनी इस फिल्म में ब्रिटिश काल की महक है। जो एक विंटेज फील कराती है।इन्हीं फील की एक बार फिर से अनुभूति कराने के लिए कंगना ने मुम्बई से यात्रा की शुरुवात विंटेज कार से की।

Advertisement

सुबह 9:30 बजे अभिनेत्री जम्मू पहुंची। जहां बीएसएफ के जवानों द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया। बीएसएफ के बैंड ने उनके सम्मान में धुन बजाय तो अधिकारियों और उनके परिवार ने कंगना की अगुवानी की, जिन्हें उनसे मिलना था। इसके बाद कंगना को जिप्सी से बीएसएफ कैंप ले जाया गया। जहां वो काफी देर रुकी। इसी दौरान कंगना ने बीएसएफ स्कूल के बच्चों से भी मिली, उनके साथ काफी बात की। बच्चे अपने बीच कंगना को पाकर खुश थे।

इसके बाद वो शहीद स्मारक गईं। जहाँ उन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। कंगना ने शहीदों के बलिदान, शौर्य, पराक्रम को सैलूट किया। शहीद स्मारक पर अपनी ट्रिब्यूट देने के बाद कंगना बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन से मिलीं। यह संगठन महिलाओं की दक्षता विकास का काम करता है। यहाँ सोसाइटी की महिलाओं ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया। कंगना ने संगठन की महिलाओं का धन्यवाद दिया। जवान जब अपने परिवार से दूर सीमा पर रहता है तो यही संगठन उनके परिवार की देख रेख करता है। कंगना ने इसके लिए भी संगठन का आभार जताया।

इसके बाद कंगना उस जगह पहुंची जहां रंगून के ट्रेलर और गानों का शो रखा गया था। कंगना के साथ यह देखना सभी के लिए अद्भुत था। इसके बाद तो कंगना मानो फिल्म के अपने किरदार “जाबाज़ जूलिया” में बदल गईं। रंगून के गाने ब्लडी हेल, मेरे पिया गए इंग्लैंड और लन्दन ठुमकदा समेत कई गानों पर कंगना बीएसएफ के जवानों के साथ जमकर थिरकीं।

अपने साथ कंगना को पाकर जवान काफी खुश थे।जवानों ने उनके लिए एक खास परफॉरमेंस की तैयारी भी की थी, जिसकी कंगना ने खूब तारीफ की। एक जवान ने तो रंगून का “ये इश्क है ” गाना भी गाया। जो कंगना के दिल को भा गया, ये सब चल ही रहा था कि एक जवान ने कंगना को गुलाबी गुलाब दे दिया। मंगलवार खुशकिस्मती से रोस डे था। इन सभी के बाद कंगना ने 300 जवानों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।

जवानों से मिलने के बाद कंगना रनोत बीएसएफ कैंप स्टेडियम पहुंची। जहां वो जवानों के परिवार के साथ मुखातिब हुईं। यहाँ उनके परिवार के लोगों से खूब बातें हुई। जहाँ आकर कंगना को लगा यहाँ जीवन सरल नहीं है। उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीच दिया। और सभी लोगों को धैर्य व प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

इसके बाद कंगना ने ऑफिसर इंस्टिट्यूट में जवानों और उनकी पत्नी के साथ लंच किया।यह पल देखते ही बनता था। इसके बाद यहाँ भी काफी देर बातचीत का सिलसिला चलता रहा। खाने के बाद कंगना आर्म्ड फ़ोर्सेस के साथ आखिरी ग्रुप फोटो खिंचवाई। और जवानों के द्वारा उन्हें एयरपोर्ट छोड़ दिया गया।

रंगून के प्रमोशन के दौरान कंगना रोमांचित थी। लेकिन बीएसएफ के जवानों के साथ बिताया समय उनके लिए काफी यादगार बन गया। ये ऐसी यादें हैं जिन्हें जब भी वो याद करेंगी खुश हो जाएंगी।

रंगून एक इंटेंस पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमे सैफ अली खान, कंगना रनोत और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। जबकि निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेंमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। रंगून 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।

Previous articleघबराये नहीं, ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद नहीं बदलेगा साइज
Next articleअवैध शराब का जखीरा बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here