लखनऊ। गोसाईगंज इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दबंग ने विधवा महिला की लात-घूसों से पिटाई कर दी। महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। गोसाईगंज के रज्जाकपुर गांव निवासिनी रामदुलारी के पति का पूर्व में देहवासान हो गया था। शुक्रवार को महिला अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रही थी। इसी दौरान मौके पर सुरेन्द्र कुमार पहुंच गया और निर्माण कार्य का विरोध करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पीडिघ्ता का आरोप है कि इस दौरान सुरेन्द्र ने उसे लात घूंसों से पीट दिया। पीडिघ्ता का कहना है कि उसकी जमीन के बगल में आरोपी की भी जमीन है, लेकिन वह पीड़िता की जमीन से रस्ता निकलवाना चाहता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होता है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ गोसाईगंज थाने में तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है।