न्यूज। प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में सोसायटी की विवादित जमीन के कब्जे के लिये बुधवार को दो ग्रुपों में जमकर संघर्ष हुआ। यहां गोलीबारी में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है। घायलों में सात की हालत गंभीर होने पर उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गंभीर रूख अपनाते हुये 24 घंटे के अंदर प्रभावी कार्रवाई कर रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वारदात में घायल लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है। इस मामले में मीरजापुर के कमिश्नर और एडीजी जोन वाराणसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बृज भूषण शुक्ला ने बताया कि क्षेा की मूर्तियाँ ग्रांम पंचायत के ऊम्भा गांव में सोसायटी की विवादित जमीन पर अनुसूचित जन जाति के लोग खेती करते थे। वह लोग खेत पर धान रोपाई का काम कर रहे थे कि इस बीच मुर्तीया ग्राम पंचायत के प्रधान यगदत भुर्तीया कई ट्रैक्टरों से लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हे जमीन खाली करने को कहा। भुर्तीया ने कहा ” यह जमीन हमारी है। आप लोग यहा खेती मत करिये। ”
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.