जल्द ठीक होगी आउटसोर्सिंग व्यवस्था : CM

0
1063

लखनऊ। लाखों युवाओं का आउटसोर्सिंग व्यवस्था के अंतर्गत किए जा रहे शोषण तथा उत्पीड़न के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गयी । मुख्य मंत्री को प्रदेश में फैले आउटसोर्सिंग व्यवस्था की समस्याओं से अवगत कराया। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गांधी पीजीआई तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत लगभग 15000 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को प्रदेश का उच्चतम वेतनमान दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। इसके अलावा प्रदेश के समस्त चिकित्सालय में कार्यरत यूपीएचएसएसपी परियोजना के समस्त कर्मचारियों की सेवा बहाली तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा मेरठ इलाहाबाद आदि मेडिकल कॉलेजों में मिल रहे बेहद कम वेतन से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

Advertisement

बांदा मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों के वेतन से लगभग ₹5000000 की रिकवरी की गई राशि वापस किए जाने संबंधी शिकायत पत्र भी मा मुख्यमंत्री को दिया गया ।मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि आउटसोर्सिंग व्यवस्था की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। हमारे संज्ञान में है। इस मौके पर हमारे साथ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष आदरणीय वेद प्रकाश भी मौजूद रहे। संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ निरंतर प्रदेश के युवा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की आवाज को बुलंद कर रहा है और साथ ही उनके समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article…और मेडिकोज खुद चल कर गया
Next articleठीक हो सकता है सरवाइकल कैंसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here