जल्द ही यहां दिखेगी देश की सबसे तेजी से दौड़ने वाली ट्रेन-18

0
812

न्यूज। देश की सबसे तेजी से दौड़ने वाली यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर चलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही ट्रेन 18 को हरी झंडी दिखायेंगे। देश की सबसे तेजी से दौड़ने वाली यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर चलेगी। रेल मंत्री ने कहा कि यह रेलगाड़ी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत बनी है आैर देश में बुलेट ट्रेनों के लिये मार्ग प्रशस्त करेगी। गोयल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर ट्रेन 18 की शुरुआत करेंगे … इसकी गति अधिकतम है, मेक इन इंडिया पहल के तहत इसको भारतीय कारखाने में डिजाइन किया गया है।”

Advertisement

गोयल ने सार्वजनिक उपक्रम कॉनकोर के कार्यक्रम के दौरान यह बात बतायी। गोयल ने कहा कि यह ट्रेन आठ घंटे में दिल्ली से वाराणसी का सफर तय करेगी। यह समय इस मार्ग पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से डेढ गुणा तेज होगा।
रेल मंत्री ने कहा, “बुलेट ट्रेनों की दिशा में यह पहला छोटा कदम होगा।” उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले साढे चार साल में कई पहल की हैं आैर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुराने डिब्बे (कोच) को पूरी तरह से बंद कर दिया है आैर उसकी जगह एलएचबी डिब्बे पेश किये हैं।

गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे पूरी तरह से बिजली से चलने वाली दुनिया की पहली रेलवे में से एक होगी। परिवहन क्षेत्र को बढाने के उद्देश्य से एक रेल विश्वविद्यालय भी शुरू किया गया है। इससे पहले गोयल ने कहा था कि ट्रेन 18 में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं है। इसमें वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे जैसी चीजें लगी हैं। यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 750 किलोमीटर के मार्ग को तय करेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article10 दिन में स्वाइन फ्लू 19 मरे यहां
Next articleस्वाइन फ्लू से एक मौत, UP अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here