जख्मी आखों के उपचार में काम आएगा यह

0
717

डेस्क। यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जैल विकसित किया है, जो तापमान के प्रति संवेदनशील होगा आैर सील की तरह काम करेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं का दावा है कि इसे आंखों पर तरल के रूप में लगाया जाता है आैर तुरंत ही यह बहुत मजबूत अर्ध ठोस पदार्थ में बदल जाता है।
जख्म के स्थायी उपचार के तौर पर जब मरीज को सर्जरी के लिए तैयार किया जाता है, तब ठंडा पानी डालकर उस सील को हटा दिया जाता है। इसमें जिस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है वह हाइडोजेल है आैर इसे पीएनआईपीएएम कहा जाता है।

Advertisement

ठंडा करने पर यह हाइडोजेल तरल में बदल जाता है आैर इसे आसानी से लगाया जा सकता है। गरम करने पर यह गाढ़े अर्ध ठोस पदार्थ में बदल जाता है आैर मजबूती से चिपक जाता है। जर्नल साइंस ट्रांसलेशन मेडिसीन में प्रकाशित शोध की मुख्य शोधकर्ता निकी बयात ने कहा, हमने हाइडोजेल के गुणों में बदलाव किया है ताकि जैसे ही कोई सैनिक या चिकित्सक इसे आंखों पर लगाए यह जल्द से जल्द ठोस सील में बदल जाए।

Previous articleक्वीन मेरी : चार वर्षो के रिकार्ड में….
Next articleडायलिसिस हो रही सर्जरी में लापरवाही का शिकार महिला की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here