लखनऊ। अब होम्योपैथी की इमरजेंसी में भी 24 घंटे इलाज मिलेगा। राजकीय नेशनल होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में अब इमरजेंसी सेवा शुरू होने रही है। इसमें मरीज भर्ती भी किए जाएंगे। इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड समेत विभिन्न प्रकार की आवश्यक महत्वपूर्ण जांचें होगी। इसके लिए इमरजेंसी ब्लॉक बन कर तैयार हो गया है। आयुष मिशन के सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि गोमती नगर स्थित होम्योपैथिक कॉलेज में इमरजेंसी ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है। यहां की इमरजेंसी में होम्योपैथिक के साथ ही एलोपैथिक डॉक्टर भी इलाज के लिए मौजूद रहेंगे। खास बात यह होगी कि यहां पर जनरल सर्जरी, आंख, कान, गला और गर्भवती महिलाओं को भी इलाज मिलेगा।
उन्होने बताया कि खास बात यह होगी कि इमरजेंसी सेवा के साथ ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व अन्य प्रकार की जांचें भी एक छत के नीचे ही होंगी। मरीजों को कोई परेशानी नही होगी। श्री मेश्राम ने बताया कि होम्योपैथिक कॉलेज में पहली बार तीन विषयों में परास्नातक की 10-10 सीट पर पढ़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि अभी तक किसी भी राजकीय होम्यापैथिक कॉलेज में एमडी कोर्स नहीं चल रहा है। यही नही अस्पताल में मरीजों को पहली बार योग और फिजियोथेरेपी की सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरु हो गयी है। अभी तक मरीजों को यहां से दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों के साथ ही डाक्टरों की सुरक्षा के लिए अस्पताल व पूरे परिसर में करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.