पहले बनाती थी नजदीकियां, फिर जाल में फंसाकर लगाती थी दुष्कर्म का आरोप

0
1185

लखनऊ। बिजनेशमैन और नौकरी पेशा वाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनसे करीबी रिश्ते बनाकर एक महिला अपने साथी के साथ मिलकर उनसे लाखों रुपये वसूलती थी। महिला ने महानगर में रहने वाले एक व्यक्ति से लाखों रुपये वसूल लिये। महिला से परेशान होकर पीड़ित ने महानगर कोतवाली में महिला और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि नवीन बस्ती लोहिया नगर विधूना औरैया निवासी राजेश कुमार तिवारी उर्फ राजू और सरिया वाली गली विधूना औरैया निवासनी कल्पना उर्फ लाली उर्फ गुडिया को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार पीडिघ्त राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला की मुलाकात उससे कानपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। बातचीत के दौरान महिला ने उसे एक स्कीम तीन वर्षों में रकम तीन गुना होने का दावा किया था। स्कीम सुनकर पीडिघ्त भी आकर्षित हो गया था। आरोपित महिला ने पीडिघ्त से उसका मोबाइल न बर ले लिया था।

आरोपित महिला पीडिघ्त को आये दिन कॉल कर स्कीम ज्वाइन करने के लिए कहने लगी। पीडिघ्त के अनुसार आरोपित महिला स्कीम के तहत पैसे लेने के लिए पीडिघ्त के घर पहुंच गई। शातिर महिला ने बातचीत के दौरान पीडिघ्त की पूरी जानकारी ले ली थी। जिसके बाद आरोपित महिला पीडिघ्त को दुराचार के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी। इस दौरान आरोपित महिला का साथी राजेश भी मामले में दखलंदाजी करने लगा। राजेश ब्लैकमेल करते हुए पीडिघ्त से 5 लाख रुपये मांगने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने पीडिघ्त को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली।

लोक-लाज के डर से पीडिघ्त सहम गया। आरोपितों के कहने के अनुसार पीडिघ्त कानपुर नगर में एक प्रतिष्ठिड्ढत अखबार के द तर के सामने पहुंच गया। पीडिघ्त ने आरोपितों को 1 लाख 10 हजार रुपये नकद दिये थे। इसके बावजदू भी आरोपित नहीं माने और बकाया रकम के लिए तगादा करने लगे। आरोपित पीडिघ्त को कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे थे। पीडिघ्त ने आरोपितों के खिलाफ महानगर थाने में 15 जून को मुकदमा दर्ज कराया था।

Previous articleइन डाक्टरों का होगा तबादला
Next articleतो थोड़ा सा सुधार की जरूरत बनेगी बेहतर व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here