लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ के सामने हाई डिपेंडेंसी यूनिट से बुधवार को मल्टी पैरामॉनीटर चोरी हो गया। यूनिट में उपकरण ठीक करने का दावा करते हुए एचडीयू से मल्टी पैरामानीटर ले गया। बताते है कि अस्पताल के लोग खुद उपकरण ले जाने में बाहर जाने तक मदद करते रहे। जब उस व्यक्ति के व्यवहार पर शक हुआ, तब तक वह गायब हो चुका था। सीसीटीवी फुटेज खंगालते पर अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गये। इसकी एफआईआर दर्ज कराई और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है।
बुधवार को सुबह लगभग पौने साते बजे स्मार्ट युवक अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा। वह काली पैंट व काली टी-शर्ट पहने था आैर गले में एक कम्पनी का आई कार्ड भी डाला हुआ था,लेकिन मास्क से लगभग चेहरा छिपा रखा था। इमरजेंसी में पहुचने के बाद उसने डॉक्टर व नर्स से पूछताछ की। उसके बाद नर्सिंग स्टेशन के सामने बने एचडीयू यूनिट में चला गया, तुरंत वहां से निकलने के बाद वह वेंटीलेटर यूनिट आैर उपकरणों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह मौजूद वहां लोगों से बातचीत करते हुए हाई डिपेंडेंसी यूनिट के अंदर चला गया। यहां बिस्तर नंबर 33 पर लगे मल्टी पैरा मॉनीटर को खोलने लगा।
जब आसपास भर्ती मरीजों ने उपकरण खोलने का कारण पूछने तो खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताया आैर ठीक करने के लिए उपकरण ले जाने की बात बतायी। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज में वह मॉनीटर को अपने बैग में रख कर लोगों को मुस्कराता हुआ देख तेज कदमों से लोहिया संस्थान की ओर बने गेट की ओर निकल जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि न तो अस्पताल के स्टाफ व सुरक्षा कर्मचारियों तथा तीमारदारों को तब शक हुआ तब तक वह बाहर लेकर जा चुका था। इस उपकरण का प्रयोग गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू व हाई डिपेंडेंसी यूनिटों में किया जाता है। यह मशीन मरीज की कई जाचें एक साथ करती है। इससे मरीज का ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, ऑक्सीजन सेचुरेशन की जांच की जाती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.