शहर में बढ़ा संक्रमण, सोमवार को 157 संक्रमित

0
797

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। शहर में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को 157 लोग संक्रमित मिले हैं। शहर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग ने अलर्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

 

 

 

कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर आलमबाग में बढ़ता जा रहा है। यहां 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कैसरबाग में 17 लोग संक्रमित मिले हैं। चिनहट में 28, अलीगंज में 24 लोग संक्रमित मिले हैं। सरोजनीनगर में सात लोग पॉजिटिव मिले हैं। एनके रोड में 15 व सिलवर जुबली में 10 लोगों में वायरस पाए गए हैं। गोसाईंगंज और इंदिरानगर में चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं।

 

 

 

 

 

कोरोना संक्रमण को 102 मरीजों ने हराने में कामयाबी हासिल की है। ये सभी सभी मरीज होम आईसोलेशन में थे। डॉक्टरों ने बताया कि तीन से पांच दिन में होम आईसोलेशन में मरीज ठीक हो रहे हैं।

 

 

 

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना चार से पांच हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। होम आईसोलेशन में संक्रमितों की सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है। मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। सर्दी-जुकाम व बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मास्क लगाने की आदत लोग छोड़ रहे हैं। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ा है।

Previous articleहंगामा टीवी पर बच्चों के लिए नयी सीरीज भैया जी बलवान
Next articleपाठशाला कोच अरूण मिश्रा का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here