इन मामूली जांचों से बच सकते है किडनी रोग से

0
720

लखनऊ। पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता बताते हैं कि भूख कम लगना, थकान, पेशाब में प्रोटीन व झाग और पैर में सूझन को नजर अंदाज न करें। यह गुर्दे की बीमारी के लक्षण हैं। इससे बचने के लिये लोगों को पेशाब और खून की मामूली जांच से बचाव संभव है। इन जांच में अगर कोई गड़बड़ी आती है तो तत्काल इलाज कराया जा सकता है।

Advertisement

पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. नारायण प्रसाद बताते हैं कि जन्म के समय नवजात में यदि पेशाब रूक-रूक कर हो रहा है। पेशाब लाल रंग है, पेशाब के वक्त नवजात रोता है। तो तुरन्त नेफ्रोलॉजिस्ट की सलाह लें, क्योंकि यह गुर्दे के बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। डॉ. नारायण बताते हैं कि अगर यह लक्षण हैं तो नवजात में गुर्दा सम्बंधी दिक्कत हो सकती है। जन्म के समय नवजात के सभी अंगों को देखना चाहिये।

उन्होंने बताया कि बेवजह दर्द की दवा और एंटीबायटिक दवाओं के सेवन से बचाना चाहिये। वह बताते हैं कि बहुत से मरीज ऐसे आते हैं जिन्हें इन दवाओं के सेवन से गर्दे की दिक्कत हो गई है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबिना परामर्श के खुद परहेज न करे किडनी रोगी, हो सकता है नुकसान
Next articleवर्ष में एक बार यह जांच कराये जरूर, नहीं होगी किडनी में दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here