आईएमए की बैठक – जेनेरिक के साथ ब्रांडेड दवाएं भी लिखेंगे

0
1315

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गुरुवार को रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित बैठक में जेनेरिक मेडिसिन व अन्य समस्याओं की चर्चा की गयी। इसके साथ यह निर्णय भी लिया गया है कि जेनेरिक दवाओं के साथ ब्राांडेंड दवाएं भी खिलेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दवाओं के दाम करने करने की पहल की सराहना की गयी। इस पहल में आईएमए उनका साथ दे रही है। अधिकांश डिग्रीधारी एलोपैथिक डाक्टर अपने बुद्धि एवं विवेक से अपने मरीजों को अच्छी से अच्छी गुणवत्तापरक दवाएं लिखकर उन्हें बीमारी से राहत देने का प्रयास करते हैं।

Advertisement

सभी जानते हैं कि ब्राांडेड दवाएं महंगी होती है आैर उनकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह भी नहीं लगता है, वहीं जेनेरिक दवाएं सस्ती हैं लेकिन उनकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगा रहता है। ऐसी स्थिति में सभी डाक्टरों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि जेनेरिक दवाओं को ही साफ अक्षरों में लिखेंगे लेकिन साथ ही मरीज के हित में बेहतर ब्राांडेड दवा भी लिखेंगे, जिसके चयन का अधिकार मरीज के पास होगा। इस संबंध में एक ज्ञापन भी सरकार को दिया जाना है कि जिसमें अपील की जाएगी कि ब्राांडेड व पेटेन्ट दवाओं के दाम केन्द्र सरकार कम कराये जो उसके अधिकार क्षेत्र में है।

Previous articleआठ मिनट में होती है सर्विकल कैंसर से महिला की मौत
Next articleसघन वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here