लखनऊ । वृक्ष हमारे सुखद भविष्य की आधारशिला हैं इन वाक्यों को मूर्तरूप में पुष्ट करनें हेतु विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ पश्चिम द्वारा वृक्षारोपण* कार्यक्रम आयोजित किया गया। झूले लाल वाटिका, गोमती तट आयोजित पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से गणेश शंकर पवार ( जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ) ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान जागरूकता सभी वर्गो के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि ख़ास कर बच्चों को अभियान के बारे में बताया जाए। ताकि वह खुद से पौधा लगाना सीख सके।
।
सुभाष शर्मा ( जिलाध्यक्ष ), मनोज मिश्रा ( जिला उपाध्यक्ष ), पंकज तिवारी ( जिला मंत्री ), तरनजीत सिंह डंग ( जिला सहमंत्री ), एवं स्थानीय शिव कुमार चौहान नें सहभाग किया तथा विगत दिवसों में दिवंगत विश्व हिन्दू परिषद, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वo वेद प्रकाश त्रिवेदी जी व रामनगर प्रखंड अध्यक्ष, स्वo प्रदीप वर्मा की पुण्यात्मा को ईश्वर सद्गति प्रदान करें इस हेतु प्रार्थना की।