लखनऊ। प्रदेश भर के होम्योपैथिक कॉलेजों एवं अस्पतालों की दशा सुधारी जाएगी। इसके साथ ही डिस्पेसरियां की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। सभी स्थानों पर डॉक्टर, स्टाफ के साथ ही मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं कॉलेजों में सीटे बढ़ाने के साथ ही संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। आयुष पद्धति से इलाज तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए केद्र व राज्य सरकार विशेष कार्य कर रही है। कॉलेजों में सीटे बढ़ाने के साथ ही संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। यह बात आयुष मंत्री डॉ. धर्मराज सैनी ने रविवार को रिसर्च सोसायटी ऑफ होम्योपैथी द्वारा डालीबाग के गन्ना संस्थान में 25वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांफ्रेंस में कही। आयुष मंत्री डॉ. धर्मराज सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। दोनों ने संयुक्त रूप कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके किया।
आयुष मंत्री सैनी ने यह भी कहा कि आयुष मंत्रालय के अंतर्गत होम्योपैथिक विश्वविद्यालय की स्थापना करने की दिशा में प्रयास चल रहा है। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सीपी सिंह, होम्योपैथिक निदेशक डॉ. आनंद चतुर्वेदी, कांफ्रेंस संयोजक डॉ. प्रतुल भटनागर, डॉ. विजय पुष्कर, डॉ. बीपी वर्मा, डॉ. रेनू महेंद्रा, डॉ. अमित नायक आदि मौजूद रहे। यहां पर देश भर से करीब आठ सौ प्रतिनिधि पहुंचे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.