लखनऊ। होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी के तत्वाधान में होम्यो-पीडियाकान का आयोजन 15 सितम्बर को किया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल विषय पर आयोजित संगोष्ठी में होम्योपैथी के विशेषज्ञ बच्चों की सेहत की देखभाल पर व्यापक मंथन करेगें। इसके साथ ही होम्यापैथी को बच्चों की बीमारियों से बचाव एवं उनके उपचार को विकल्प के रूप में स्थापित करने की रूप रेखा तय करेंगे।
यह जानकारी पीडियाकान के संयोजक डा. अनुरूद्ध वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि वैज्ञानिक सत्रों में वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सलमान खान बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति-चुनौतियां एवं सम्भावनायें, जयपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. जेडी दरियानी होम्यापैथी द्वारा बच्चों की चिकित्सा की तकनीकी, हरियाणा के डा. नवनीत विडानी बच्चों की व्यवहारगत समस्याओं का होम्योपैथिक निदान तथा उपचार पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.