होम आइसोलेशन में मरीज का कुछ इस तरह रखें ध्यान

0
1430

कोरोना संक्रमण मिलने पर होम आइसोलेशन में मरीज का ध्यान कुछ इस तरह से करना चाहिए। ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके।
*तापमान temperature
SPO2 (ऑक्सीजन लेबल) सुबह 8 दोपहर 2 शाम 8
तीन बार चार्ट बनाना है ।
सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत ऑक्सीजन लेबल देखें 90 से कम होने पर कंट्रोल रूम और अपने चिकित्सक को तुरंत बताएं ।
************
आइसोलेशन में खाने-पीने का बर्तन अलग होना चाहिए ।
************
कमरे का कूड़ा अलग बांधकर रखें जिसे अलग से नष्ट किया जाए ।
************
मरीज के कमरे में पानी गर्म करने की केतली, भाप के लिए vaporizer रखें ।
हैंडवाश, सैनिटाइजर आवश्यक है ।
***********
मरीज के टॉयलेट को केवल मरीज ही प्रयोग करें ।
*****************
मरीज से वार्तालाप दूरभाष से करें कमरे में घुसकर नहीं
*****************
मरीज की सोच सकारात्मक रखें , कोविड ठीक हो जाता है, इसको फैलने से रोकना है
****************
खाली समय बिताने हेतु अच्छी पुस्तकों, टेलीविज़न आदि का प्रयोग करें ।
****************
घर के लोग भी मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर और हैंडवाश का नियमित उपयोग करें ।
*कोविड प्रोटोकॉल का पालन आज व्यक्तिगत के साथ, परिवार , समाज, देश और विश्व की अनिवार्यता है* ।
******************
जनहित में -/-//
सुनील यादव
चीफ फार्मेसिस्ट
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ
पूर्व चेयरमैन
स्टेट फार्मेसी कौंसिल उत्तर प्रदेश

Advertisement
Previous articleलखनऊ में सभी रिकॉर्ड टूटे, 4059 संक्रमित, 23 मौत
Next articleबलरामपुर अस्पताल :कोरोना के मरीजों की भर्ती के लिए तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here