कोरोना संक्रमण मिलने पर होम आइसोलेशन में मरीज का ध्यान कुछ इस तरह से करना चाहिए। ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके।
*तापमान temperature
SPO2 (ऑक्सीजन लेबल) सुबह 8 दोपहर 2 शाम 8
तीन बार चार्ट बनाना है ।
सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत ऑक्सीजन लेबल देखें 90 से कम होने पर कंट्रोल रूम और अपने चिकित्सक को तुरंत बताएं ।
************
आइसोलेशन में खाने-पीने का बर्तन अलग होना चाहिए ।
************
कमरे का कूड़ा अलग बांधकर रखें जिसे अलग से नष्ट किया जाए ।
************
मरीज के कमरे में पानी गर्म करने की केतली, भाप के लिए vaporizer रखें ।
हैंडवाश, सैनिटाइजर आवश्यक है ।
***********
मरीज के टॉयलेट को केवल मरीज ही प्रयोग करें ।
*****************
मरीज से वार्तालाप दूरभाष से करें कमरे में घुसकर नहीं
*****************
मरीज की सोच सकारात्मक रखें , कोविड ठीक हो जाता है, इसको फैलने से रोकना है
****************
खाली समय बिताने हेतु अच्छी पुस्तकों, टेलीविज़न आदि का प्रयोग करें ।
****************
घर के लोग भी मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर और हैंडवाश का नियमित उपयोग करें ।
*कोविड प्रोटोकॉल का पालन आज व्यक्तिगत के साथ, परिवार , समाज, देश और विश्व की अनिवार्यता है* ।
******************
जनहित में -/-//
सुनील यादव
चीफ फार्मेसिस्ट
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ
पूर्व चेयरमैन
स्टेट फार्मेसी कौंसिल उत्तर प्रदेश
होम आइसोलेशन में मरीज का कुछ इस तरह रखें ध्यान
Advertisement