होली में एक हजार से अधिक पहुंच गये इमरजेंसी

0
686
Medicalexpo

लखनऊ। होली के दिन नशे में तेज गाड़ी चलाने, हेलमेट न लगाने के एक्सीडेंटल मरीजों से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित राजधानी के विभिन्न अस्पतालों की इमरजेंसी मरीजों से भरी रही। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में दो सौ से अधिक एक्सीडेंट केस पहुंचे। इनमें कई मरीज ऐसे थे, जिनकी इमरजेंसी सर्जरी तक पड़ी। इसी तरह बलरामपुर, सिविल व लोकबन्धु व लोहिया अस्पतालों की इमरजेंसी सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक रोड़ एक्सीडेंटल मरीजों का आना जाना लगातार बना रहा।

Advertisement

केजीएमयू में ट्रामा सर्जरी प्रमुख प्रो.संदीप तिवारी ने बताया कि ट्रामा सेंटर में 377 में 141 ट्रामा के मरीज आये, जिसमें 236 नॉन ट्रामा के मरीज थे। इनमें लगभग 63 मरीजों भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैंे, जबकि अन्य ट्रामा के 80 मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंटल मामलों में हेड इंजरी, ट्रामा सर्जरी , आर्थो पैडिक और नेत्र विभाग में मरीज ज्यादा थे। उन्होंने बताया कि कुछ घायल गंभीर हालत में थे कि डाक्टरों की संयुक्त टीम को तत्काल सर्जरी करनी पड़ गयी।

लोकबन्धु अस्पताल और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के निदेशक डॉ.डीएस नेगी ने बताया कि सिविल की इमरजेंसी में लगभग 315 मरीज आये, जिनमें से 68 मरीज रोड एक्सीडेंट के थे। इसी प्रकार 36 मरीज नशे के कारण घायल हो कर आये। इसी प्रकार लोकबन्धु में इमरजेंसी में लगभग 290 मरीज पहुंचे, जिनमें 66 एक्सीडेंट और 5 नशे के कारण घायल मरीज थे। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार अस्पताल में कुल 150 मरीज आये, जिसमें 61 रोड एक्सीडेंट और 29 नशे में घायल होने के बाद आये थे।

इनमें से 58 मरीज केवल सोमवार रात व मंगलवार सुबह तक आये थे, जिनमें से 21 मरीजों को भर्ती किया गया। इलाज करके सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार लोहिया संस्थान के हास्पिटल ब्लाक की इमरजेंसी में भी रोड एक्सीडेंट में नशे के कारण घायल होने के कारण मरीज काफी संख्या में आये। जिनमें गंभीर मरीजों का इलाज भर्ती करके किया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकिडनी में यह डायलिसिस मरीज के लिए कारगर
Next articleपाजिटिव मरीज मिलने के बाद मचा हड़कम्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here