12 घण्टे में दोनों बच्चों की मौत, कोहराम

0
855

 

Advertisement

लखनऊ । सीतापुर रोड स्थित फैजुल्लागंज में तेज बुखार आैर उल्टी के कारण दो मासूम की मौत हो गयी। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार तथा क्षेत्र में कोहराम मच गया। बताते है कि भाई की मौत के 12 घण्टे बाद उसकी बहन की भी मौत हो गयी। शनिवार रात सिमरन (8) की निजी हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार उसे दस दिन से बुखार आ रहा रहा। शनिवार को तबियत बिगड़ने पर उल्टियां भी हो रही थी। मोहल्ले वालों ने बताया की जांच में प्लेटलेट्स करीब 11 हजार बची थीं। दोनों बच्चों में डेंगू के लक्षण थे। हालांकि, जांच रिपोर्ट में डेंगू निगेटिव थी। मोहल्लों वालों की मदद से दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।
फैजुल्लागंज के नया पुरवा निवासी गिरधारी लाल ने बताया कि बेटे अंश की शनिवार को मौत के बाद ही बेटी की तबियत बिगड़ने पर पास निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। बेटी को तेज बुखार और उल्टियां हो रही थी। डेंगू जैसे लक्षण थे। निजी अस्पताल के डाक्टर ने बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार रात करीब नौ बजे बलरामपुर अस्पताल में बेटी को लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कहकर किसी और अस्पताल ले जाने को कहा। गिरधारी रात में बेटी को बालागंज में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात करीब 2 बजे उसने दमतोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नालियां चोक, गंदगी है। नगर निगम की टीम साफ-सफाई व फॉगिंग नहीं करा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं कराया है। इससे डेंगू मलेरिया बढ़ रहा है।

Previous articleDelhi में पांचवें दिन भी कोरोना के रिकॉर्ड केस
Next articleआज से शुरू होगी एमबीबीएस क्लासेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here