लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में जल्द नये डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। नये 18 डाक्टरों के पद के लिए प्रमुख सचिव ने अनुमति दे दी है। इस बावत आदेश भी जारी कर दिया गया। नये डाक्टर तैनात के बाद सांध्य ओपीडी भी चलेगी। ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में 30 बिस्तर है, यहां पर छह वेंटीलेटर भी संचालित कि ये जा रहे हैं, परन्तु मरीजों के बेहतर इलाज देने के लिए फैकल्टी डॉ. हैदर अब्बास के साथ एक सीनियर रेजीडेंट व चार जूनियर रेजीडेंट तैनात हैं। विभाग बनने के बाद भी डाक्टरों की कमी से इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में डॉक्टर व संसाधन की कमी के चलते मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही थी।
केजीएमयू प्रशासन ने इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में डॉक्टर्स के 18 नए पद सृजित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने इसकी स्वीकृति दे दी है, जिसमें एक फैकल्टी, 8 सीनियर रेजीडेंट व 9 जूनियर रेजीडेंट तैनात किए जाएंगे। मीडिया सेल के प्रभारी डा. संतोष कुमार का कहना है कि डॉक्टरों की तैनाती के बाद विभाग के आईसीयू यूनिट में वेंटीलेटर बढ़ सकते है। इमरजेंसी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. हैदर अब्बास ने बताया नये डॉक्टर आने बाद यहां पर सांध्य ओपीडी भी चलाई जाएगी। इसके अलावा एमडी व पीडीसीसी कोर्स का प्रशिक्षण जूनियर डॉक्टरों को दिया जाएगा, ताकि वह मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार कर सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.










