लखनऊ। स्वाइन फ्लू का प्रकोप शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आयी स्वाइन फ्लू रिपोर्ट में शहर में 76 मरीज पाजिटिव आये है। इसके बाद शहर में कुल स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या बढ़ कर 693 हो गयी है। स्वाइन फ्लू मरीज अब सिर्फ केजीएमयू, पीजीआई में नही बल्कि बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल व डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती होने लगे है। बलरामपुर अस्पताल में तो प्रतिदिन जाने वाले स्वाइन फ्लू नमूनों में आठ नौ मरीज पाजिटिव आ रहे है।
राजधानी के राय बरेली रोड के तेली बाग, वृद्धावन कालोनी के साथ पीजीआई कैम्पस में स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार मिल ही रहे है। इसके अलावा केजीएमयू के आस-पास क्षेत्र चौक में भी स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार बढ रहे है। वही गोमती नगर, इंन्दिरा नगर व आस-पास क्षेत्र में भी लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए टेमी फ्लू दवा बांटने के लिए छह टीमे लगा दी गयी है। लगातार यह टीम मरीजों से सम्पर्क करके दवा बांट रही है।
उन्होंने बताया किसी भी सरकारी अस्पतालों में टेमी फ्लू व मास्क की कोई कमी नही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा निजी अस्पतालों के मरीजों को भी टेमी फ्लू दवा घर जाकर दी जा रही है। अगर उन्होंने केजीएमयू या पीजीआई में स्वाइन फ्लू की जांच करायी है। इसके अलावा राजधानी को सेक्टरों में बांट कर मैपिंग लगातार की जा रही है। इससे इन क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही स्कूल कालेजों को नोटिस भी दी जा रही है।