लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती महिला मरीज के साथ छेड़खानी करने की शिकायत तीमारदार ने की है। शिकायत मिलने के अधिकारियों ने तत्क ाल बाद संविदा कर्मचारी का नौकरी से निकाल दिया है। इसके साथ जांच भी कराने के निर्देश दिये गये है।
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के आर्थोपैडिक वार्ड में भर्ती महिला मरीज के तीमारदार ने ट्रामा सेंटर प्रशासन से की शिकायत में कहा है कि इलाज के दौरान महिला मरीज से कर्मचारी ने छेड़खानी करने का प्रयास किया है। आरोप है कि इसका विरोध करने पर महिला मरीज के साथ अभद्रता की गयी। इस बारे में ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप तिवारी का कहना है कि तीमारदार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मी को हटा दिया गया है। उनका कहना है कि तीस अक्टूबर को तीमारदार ने शिकायत की है, लेकिन घटना का अभी कोई प्रूफ नही है। फिर भी तत्काल कार्रवाई की गयी है। इसके साथ ही जांच भी कराने के निर्देश है।