लखनऊ । चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के संयोजक डा०सचिन वैश्य, संरक्षक के०के०सचान,अध्यक्ष डा०अमित सिंह, महामंत्री अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, सचिव सर्वेश पाटिल, कमल,जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार (हनु) के साथ महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ,उत्तर प्रदेश डॉ डी०एस० नेगी से मुलाकात कर स्थानांतरण नीति 2021 में इस वैश्विक महामारी के दौरान हो रहे है स्थान्तरण का विरोध किए जाने का ज्ञापन सौंपा गया एवं निवेदन किया गया कि उच्च अधिकारियों से शासन स्तर पर स्थानतरण नीती स्थगित किया जाय एवं कहा गया कि जो भी स्थानतरण करना है आप करें ,लेकिन स्वयं के अनुरोध पर ही स्थान्तरण हो किसी का स्थान्तरण नीती 2021 के अनुसार कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में ना किया जाए आज पूरी दुनिया में जब दूसरी लहर अभी चल ही रही है तीसरी लहर प्रकोप जारी हो गया है । ऐसे मौके पर जब किसी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोई आवास तक भी देने को तैयार नहीं होता ऐसे में स्थानतरण करना क्यों आवश्यक है ,जो अत्यंत निन्दनीय है, फिर भी यदि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के किसी भी संवर्ग के किसी कर्मचारी का स्थानतरण जबरन किया गया, तो दिनांक 2 जुलाई को महानिदेशालय का घेराव कर चेतावनी देते हुए बैठक कर और कठोर निर्णय लिए जा सकते है जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन,अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को भी ज्ञापन दिया गया है।