Advertisement
लखनऊ। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी पर निजी अस्पताल में कोविड मरीजों को बिस्तर दिलाने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा है। इस आरोप का खुलासा होने पर शासन के अधिकारी ने कमांड सेंटर में बैठक में एडिश्नल सीएमओ को फटकार लगाने के साथ ही जांच शुरू कराने के निर्देश दिये है। बताया जाता है कि कोविड कमांड सेंटर में कुछ दिन पहले बैठक के दौरान एक एडिश्नल सीएमओ पर निजी कोविड अस्पताल में भर्ती किये जा रहे मरीजों के नाम पर रुपये वसूलने का आरोप लगा।
एडिशनल सीएमओ पर लगाया। इससे मीटिंग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल जांच कराने के निर्देश दे दिये। जांच में मरीजों के नाम का खुलासा भी हो गया। अब सिर्फ उनके बयान दर्ज होना बाकी है।