हेल्थ सिटी सहित नौ में कोरोना संक्रमण

0
541

लखनऊ। गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हास्पिटल में तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज लखनऊ का जब कि दो अन्य मरीज गैर जनपदों के मरीज है। इसके साथ अलीगंज, निरालानगर, योजना भवन कालोनी में एक, पीजीआई में कर्मचारी, पीएसी के जवान में कोरोना की संक्रमण की पुष्टि की गयी है। अगर देखा जाए तो शहीर में 512 मरीजों में कोरोना पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 143 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। इसके अलावा अलीगंज, निरालानगर, योजना भवन कालोनी आैर पीएसी का एक जवान को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

दूसरी तरफ एक पीजीआई के कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 331 लोगों के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये आैर जांच के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) भेजे गये। इसके अलावा आर्चिड टावर एबीसी, लिलैक टावर, एबीसीडीई, टुलिप टावर एबीसीडीईएफ, सनसाइन टावर एबीसी आदि में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 17 टीम एवं 12 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कार्य किया गया।

Previous articleसीएम हेल्प लाइन के नौ कर्मचारी फिर कोरोना संक्रमित
Next articleटीबी के मरीजों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here