लखनऊ। ठाकुरगंज के दुुबग्गा हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में सर्जरी के दौरान डाक्टरों ने न केवल आपसी में हंसी-मजाक किया, बल्कि सर्जरी का वीडियो भी बना डाला। रविवार को सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सर्जरी करने में मानको की अनदेखी करते देख स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दी है। इस मामले में डाक्टरों की पहचान भी की जा रही है। इस मामले में ठाकुरगंज स्थित दुबग्गा हास्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर को नोटिस जारी कर दी गयी है। हालांकि हास्पिटल प्रबंधन का तर्क है कि यह वीडियों उनके यहां का नही है। यही नहीं वायरल वीडियो को सीएम के जनसुनवाई पोर्टल भी लोड कर दिया गया है आैर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
सीएमओ डा. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक वायरल वीडियो दुबग्गा हास्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की ओटी में ऑपरेशन के दौरान का है। यह दावा किया जा रहा है। वीडिया बनाने वाले ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल होकर सीएम के जनसुवाई पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। इसके बाद यह मामला सीएमओ तक पहुंच गया। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने जब वीडियो देखा तो अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर दिया। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि ओटी के भीतर किसी मरीज का वीडियो बनाना चिकित्सा नियमों के खिलाफ है। इससे मरीज की जान को खतरा होता है तथा उसकी निजता(प्राइवेसी) का भी हनन होता है।
उन्होंने ओटी में बाहरी व्यक्ति को दिखायी देने की बात पर कहा कि हॉस्पिटल संचालक से जवाब मांगा गया है कि ओटी में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कौन है तथा सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गयी है। यही नही आपरेशन थियेटर भी सर्जरी के नियमों का अनदेखा कर रहा है। इसमें एक तरफ परदा लगा कर सर्जरी की जा रही है। सर्जरी के दौरान मुंह पर मास्क भी किसी डाक्टर ने नहीं पहन रखा है। सीएमओ इस वायरल वीडियो की गहनता से पड़ताल करा रहे है। इसके साथ ही सर्जरी में मौजूद महिला डाक्टर व अन्य डाक्टरों की पहचान भी जा रही है। उन्होंने कहा मामले को एमसीआई को भेजा जाएगा। फिलहाल दुबग्गा हास्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के डॉ. खुर्शीद का दावा है कि महिला की सर्जरी वाला वीडियो अस्पताल की ओटी का नहीं है। कहा आरोप बेबुनियाद है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.