लखनऊ। प्रोविन्शियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीएमएस) ने हरदोई के चिकित्साधिकारी डा. अमित मिश्र के निलम्बन को अविलम्ब समाप्त किये जाने कि मांग की हैं। संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव की अध्यक्षता में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभाग के प्रमुख सचिव प्रशान्त त्रिवेदी से मुलाकात करके उन्हें प्रकरण के सही तथ्यों से अवगत कराया और कहा कि डा. मिश्रा द्वारा अपनी ड्यूटी का निष्ठा पूर्वक पालन करने और प्रकरण में मेडिकोलीगल प्राविधानों का अनुपालन करते हुये कार्यवाही किया जाना प्रशसनीय हैं, लेकिन सनसनी खेज तरीके से डा. मिश्र को ही दण्डित व अपमानित कर दिया गया।
महामंत्री डा. अमित सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जाने की दशा में मेडिकोलीगल प्राविधानों के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साधिकारी (डा. अमित मिश्र) ने शव को अपनी अभिरक्षा में रखकर मृत्यु का सही कारण जानने के लिये आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु नियमानुसार पुलिस को सूचित किया था। उनका कहना है कि ऐसे प्रकरण में अस्पताल द्वारा परिजनों को शव नही सौपा जाता, जबकि शासन ने भ्रामक तथ्यों के आधार पर डा. मिश्र को निलम्बित कर अपमानित करने का काम किया हैं।
संघ के अध्यक्ष डा. अशोक यादव ने कहा कि डा. अमित मिश्र का सम्मान अविलम्ब बहाल किया जाना चाहिये। एसोसिएशन जल्द ही मुख्य मंत्री जी से मिलकर राज्य में विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों द्वारा सामान्य घटनाओं को भी सनसनी खेज तरीके से प्रस्तुत करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाये जाने की मांग करेगा। डा. यादव ने यह घटनाएं आम आदमी के हितों को नुकसान पहुचाने वाली हैं। इस क्रम में हरदोई का यह प्रकरण इस ताजा उदाहरण है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.