1008 गुलाब के फूलों से हुआ श्री गजानन का अभिषेक

0
133

लखनऊ। हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के चौथे दिन भी सुबह से विधि विधान से शुरू हुई। मंगलवार को शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सरजीत सिंह डंग पहुंचे। उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की।
इसके अलावा शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह से भक्तगण आने शुरू हो गए थे। इनमें विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष अंकुश सूरी , जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख तरनजीत सिंह डंग सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

श्री गणपति बप्पा
महोत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश उत्सव पूजा
उत्सव में सुबह उच्चारण के साथ सिंगर व सहस्त्र अर्चन किया। इसके बाद मंत्र उच्चारण के साथ राहुल जैन 1008 गुलाब से गणपति महाराज का अभिषेक किया।

इससे पहले गणपति बप्पा का सुबह श्रृंगार किया गया। गणेश उत्सव सचिव सुमन पवार ने बताया कि शिवाजी मार्ग के राजा का प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक आयोजित विभिन्न पूजा में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक कराया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के अभिषेक हो रहे हैं व आज शाम की आरती के बाद सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन है।

Previous articlePCF कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, प्रदेश में खाद बिक्री बंद
Next articleनयी पद्धति से MDR टीबी का इलाज अब केवल 6 महीने में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here