लखनऊ. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर की पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट में HIV पॉजिटिव मरीज को मिलेगी बताकर डायलिसिस करा दी. संदेह के आधार पर डायलिसिस यूनिट में जब अपने स्तर पर जांच कराई तो मरीज HIV पॉजिटिव बताया गया पाया गया. इतनी बड़ी खामी पर परेशान डायलिसिस यूनिट में संक्रमित डायलिसिस मशीन को तत्काल बंद कर दिया है. केजीएमयू प्रशासन में इस बात को दबाते हुए जांच कराना शुरू कर दिया है.
बताते हैं कि सुलतानपुर के स्थानीय डॉक्टरों ने 50 साल के मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया। मरीज की सांस फूल रही थी। पैर व चेहरे पर सूजन थी। मरीज को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। लक्षणों के आधार पर यहां डॉक्टरों ने गुर्दे खराब होने की बात कही। मरीज की डायलिसिस करने की जरूरत बताई। खून की जांच कराई। इसमें मरीज में क्रिटनाइन का स्तर 10 था।
डायलिसिस से पहले डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर से वायरल मार्कर कराया। इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी का पता लगाया जाता है। यहां कार्ड तकनीक से जांच हुई। रिपोर्ट में मरीज को तीनों तरह के संक्रमण से मुक्त (नेगेटिव) बताया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर मरीज को गांधी वार्ड रेफर कर दिया गया। यहां तकनीकी कारण से मरीज की डायलिसिस नहीं हो पाई। मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु ने मरीज को नेफ्रोलॉजी विभाग रेफर कर दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने सामान्य मशीन पर मरीज की डायलिसिस कर दी।
डॉक्टरों ने कुछ संदेह होने पर आईसीटीसी (इंट्रीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) में मरीज की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में एचआईवी की पुष्टि हुई। मरीज को हेपेटाइटिस बी व सी का संक्रमण नहीं था। 23 जुलाई को दोबारा जब मरीज नेफ्रोलॉजी विभाग डायलिसिस कराने पहुंचे तो फाइल में आईसीटीसी की रिपोर्ट देखी तो डॉक्टर चकरा गए। आनन-फानन जिस मरीज की पहले डायलिसिस हुई थी उसे सील कर दिया। मशीन को विसंक्रमित कराया। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित मरीजों की डायलिसिस मशीन अलग होती है। वहीं सामान्य गुर्दे के मरीजों की डायलिसिस दूसरी मशीन पर होती है। ऐसा गुर्दे के मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.











