FSDA टीम का छापा,ब्लड बैंकों में खामियां

0
185

लखनऊ । FSDA एफएसडीए की टीम ने राजधानी के तीन ब्लड बैंकों में छापेमारी करके कई अनियमितताएं पायी। टीम ने जांच में पाया कि रक्त व उसके कम्पोनेंट किस तापमान में रखे जा रहे हैं, तापमान से जुड़े अभिलेख व जानकारी अधूरी मिली। न्यू श्री हरि ब्लड बैंक में बिना अनुमति स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाये। यही नहीं ब्लड कौन ले गए, रजिस्टर पर रक्त ले जाने वालों के दस्तखत तक नहीं थे।

Advertisement

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी ब्लड यूनिट की एलाइजा विधि से जांच तक नहीं की गयी। ऐसी स्थिति में संक्रमित रक्त मरीज को चढ़ने की आशंका बनी थी। यह कार्य मरीज की जान से खिलवाड़ करना साबित हो सकता है। ब्लड बैंक में नेगेटिव आैर पॉजिटिव ग्रुप का खून एक ही जगह रखा मिला, इससे मरीज को गलत खून जारी होने की आशंका रहती है।

एफएसडीए में सहायक आयुक्त ब्राजेश कुमार के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर सन्देश मौर्य, नीलेश कुमार शर्मा, सीतापुर की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील, हरदोई से स्वागिता घोष, उन्नाव से अशोक कुमार, रायबरेली से शिवेन्द्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने ब्लड बैंकों में छापेमारी की।

टीम ने सबसे पहले इंदिरानगर स्थित शेखर ब्लड बैंक एंड कम्पोनेन्ट सेन्टर में छापेमारी की। फिर कल्याणपुर स्थित न्यू श्री हरि चैरिटेबल ब्लड सेन्टर और फैजाबाद रोड स्थित सहारा शॉपिंग सेंटर में संचालित गोयल हॉस्पिटल एंड ब्लड सेन्टर में छापा मारा, जिसमें कई कमियां मिली। सहायक आयुक्त ब्राजेश कुमार ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर अर्थारिटी ऑफ यूपी को रिपोर्ट भेजी गयी है।

शेखर व गोयल में अधिकांश तापमान रिर्कार्डिंग थर्मोग्राफ अधूरे व अपठनीय मिले। ऐसे में खून किस तापमान में रखा गया। इसकी जानकारी कर पाना कठिन था। कुछ अभिलेखों में टेक्निकल स्टॉफ एवं मेडिकल अफसर के हस्ताक्षर नहीं थे। एसओपी का प्रदर्शित सभी स्थानों पर नहीं मिला।

Previous articlefive sexologist क्लीनिकों पर दबिश, आयुर्वेद के साथ स्टेरायड, एलोपैथी दे रहे थे दवा
Next articleKgmu: तीमारदारों की सुरक्षागार्ड्स से जमकर मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here