केजीएमयू में चल रहा घायलों का इलाज
लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में हुए बस एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई ,जबकि तेरह घायल है। घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है हरदोई की रोड से आ रही कैसरबाग रोडवेज बस दो मोटरसाइकिलों को बचाने के चक्कर में 50 फीट नीचे गिर गई। यहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। घायलों की आने की सूचना मिलने के बाद केजीएमयू के ट्रामा सेंटर एम्बुलेंस से 17 घायल पहुंचे। यहां पर डाक्टरों की टीम ने घायलों की जांच के बाद पांच को ब्रााडडेड घोषित कर दिया आैर ग्यारह गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया। ट्रामा सेंटर के सीएमएस डा. प्रेम राज ने बताया कि ग्यारह घायलों में ज्यादातर की बोन फ्रेक्चर, हेड इंजरी आदि है। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम इलाज कर रही है। डाक्टरों का कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
काकोरी बस एक्सीडेंट की सूचना के बाद ट्रामा सेंटर में आपदा प्रबधंन के तहत डाक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया गया। बिस्तरों की अलग व्यवस्था करानी शुरू कर दी गयी। आठ बजकर पैतालिस मिनट पर घायलों को लेकर एम्बुलेंस आना शुरु हो गयी। अलर्ट डाक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया। ट्रामा सेंटर के सीएमएस डा. प्रेम राज ने बताया कि पहले 15 लोग घायल आये थे। जिनमें डाक्टरों की पांच को ब्रााड डेड घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। दस बजे के बाद घायलों को आैर भर्ती कि या गया है। इन सभी मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार थाना काकोरी पर बेता नाला पुल टिकैतगंज के पास हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस सं.- UP78 LN 1340 अनियन्त्रित होकर खाई में पलट जाने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना होते हुए दमकल की टीम को मौके पर पहुंचने हेतु बताते हुए उच्चाधिकारिगणों को घटना की सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया।
अब तक 05 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुयी है एवं घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है।
*घटित दुखद दुर्घटना में घायल/मृतकों के नाम की सूची निम्नवत है-*
*घायलों का विवरण-*
1. इरशाद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 60 वर्ष।
2. अनुराग पुत्र रामचन्द्र निवासी हुलालखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष।
3. अरविन्द कुमार अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी निवासी आलमनगर थाना आलमबाग लखनऊ उम्र 56 वर्ष।
4. संजय पुत्र गयाप्रसाद निवासी दुगौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष।
5. राजेश मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गनेशपुर थाना संधना जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष।
6. बसन्त देवी पत्नी रामजीत निवासी बालाजी खेतई कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 40 वर्ष
7. संजीव प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी न्यूहैदरगंज कैम्पलरोड बालागंज लखनऊ उम्र 50 वर्ष
8. अरूण कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी 2/220 रश्मीखण्ड लखनऊ
9. भरत कुमार पुत्र हरदीन निवासी त्रिवेणीनगर लखनऊ
10. दिनेश पुत्र नन्द किशोर निवासी कठवारा थाना बीकेटी लखनऊ उम्र 40 वर्ष
11. शुभाजीत मुखर्जी पुत्र एसपी मुखर्जी निवासी रुचिखण्ड शारदानगर थाना आशियाना लखनऊ
12. सुहैल अहमद पुत्र मोइलन अहमद निवासी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग लखनऊ
13. दुर्गेश पुत्र रामलखन निवासी पूरे बैजू थाना गुरबक्सगंज जनपद रायबरेली उम्र 40 वर्ष
14. राकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 40 वर्ष
15. अविरल वर्मा पुत्र ताराचन्द्र वर्मा निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 29 वर्ष
16. अनूप कुमार पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
17. अनुजराज पुत्र अनूप कुमार निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
18. अनिल कुमार पुत्र कृष्ण दयाल निवासी श्रृगांर नगर लखनऊ उम्र 45 वर्ष (चालक)
19. मोहम्मद रेहान (परिचालक)
*मृतकों का विवरण-*
1. बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
2. नरदेव निवासी मथुरा
3. संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली जनपद बदायूँ
4. दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी लखनऊ
5. अज्ञात पुरुष (शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है)