दो महीने से 500 संविदा कर्मियों को नहीं मिला वेतन

0
53

कैंसर संस्थान

Advertisement

लखनऊ। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में लगभग पांच सौ से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से कर्मचारियों को परिवार के भरण पोषण में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कर्मचारियों का आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय स्तर पर भुगतान संबंधी फाइल अटकी है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से त्योहार फीका हो गया है।

कैंसर संस्थान में टेक्नीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग, सोशल वर्कर, वार्ड ब्वॉय, आया समेत दूसरे संवर्ग के कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। लापरवाही के कारण दशहरा पर्व में भी भुगतान नहीं हो पाया है। संस्थान के अधिकारियों से वेतन की देने की फरियाद की है। अधिकारियों का कहना है कि प्रयास के बावजूद भुगतान नहीं हो पा रहा है।

कर्मचारियों का आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय स्तर पर वेतन भुगतान संबंधी फाइल अटकी हुई है, जिस पर अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से बच्चों की फीस जमा करने में असुविधा हो रही है। वहीं बहुत से कर्मचारी किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं। वही दूसरी बहुत सी जरूरतों को पूरा करने में भी परेशानी आ रही है। कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही भुगतान न हुआ तो आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी।

Previous article25 % कामकाजी कर्मी मानसिक तनाव का करा रहे इलाज
Next articleDiabetic retinopathy जांच गाइडलाइन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here