न्यूज। गुजरात के जूनागढ़ स्थित गिरनार के जंगलों में बीमार हो गये एक शेर शावक का आज शेरों के बचाव के लिए बनाये गये देश के पहले ‘लायन एंबुलेंस” के जरिये बचाया गया।
मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावडा ने आज यूएनआई को बताया कि वनकर्मियों से सूचना मिली थी कि लगभग ढाई माह का यह शावक कमजोर और बीमार दिख रहा है। तुरंत ही वहां एंबुलेंस ले जायी गयी और उसे इसके जरिये एक पशु चिकित्सा केंद्र तक पहुंचाया गया।
बताते चले कि एशियाई शेरों के एकमाा प्राकृतिक निवास, जहां पांच सौ से अधिक ऐसे जानवर रहते हैं, में पिछले माह ही मुख्यमंाी विजय रूपाणी ने वेंटीलेटर, रक्त विश्लेषक मशीन, बेहोश करने वाली मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि सुविधाओं वाली इस एंबुलेस सेवा का उद्घाटन किया था। लगभग एक करोड़ कीमत वाली ऐसी फिलहाल एक ही एंबुलेंस है जबकि तीन अन्य तैयार की जा रही हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.