उत्तर भारत का पहला पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक विभाग शुरु

0
1013

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक व स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग का उद्घाटन कुलपति प्रो रविकांत ने किया। यह दोनों विभाग ट्रामा सेंटर में शुरू होगे और मरीजों की भर्ती होगे।

विभाग का संचालन लिम्ब सेंटर स्थित आर्थोपेडिक विभाग से किया जाएगा –

पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक विभाग के प्रमुख डा अजय सिंह ने बताया कि विभाग के लिए मैन पॉवर की मांग की गयी। तब तक विभाग का संचालन लिम्ब सेंटर स्थित आर्थोपेडिक विभाग से किया जाएगा। डा सिंह ने बताया कि बच्चों को बडों से अलग प्रकार के इलाज आवश्यकता होती है। इससे बच्चों का बेहतर और उच्चस्तरीय इलाज होता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में यह पहला विभाग होगा, जिसमें बच्चों का इलाज होगा। इसके अलावा बच्चों की जटिल बीमारियां पर भी अंतरराष्ट्रीय  स्तर का शोध चल रहा है।

Previous articleमांगो को लेकर महानिदेशक का घेराव
Next articleप्रदेश का उच्चस्तरीय अस्पताल बनेगा डफरिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here